19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

भाजपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप सुपौल : सुपौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार ने प्रशासन पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में पक्षपात का आरोप लगाया है. इस बाबत मुख्य चुनाव पदाधिकारी पटना, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि पार्टी […]

भाजपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

सुपौल : सुपौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार ने प्रशासन पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में पक्षपात का आरोप लगाया है.

इस बाबत मुख्य चुनाव पदाधिकारी पटना, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद वे गत 11 अक्तूबर को पहली बार बिना झंडा व लाउडस्पीकर लगे एक मात्र वाहन से सुपौल पहुंचे.

बाजार में प्रवेश करते ही भीड़ की वजह से वे थाना चौक पर ही गाड़ी से उतर कर पैदल चलने लगे. बावजूद इसके बीडीओ आर्य गौतम एवं अंचलाधिकारी मो अकबर हुसैन ने एक साजिश के तहत उनके विरुद्ध सुपौल थाने में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी.

भाजपा प्रत्याशी के मुताबिक इन दोनों अधिकारियों ने मंत्री सह जदयू उम्मीदवार बिजेंद्र प्रसाद यादव के दबाव में एवं चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा है कि दो अक्तूबर को जब जदयू उम्मीदवार पहली बार सुपौल आये, तो परसरमा गांव में आमसभा किये एवं सैकड़ों वाहनों के साथ प्रदर्शन भी किया. बावजूद उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

श्री कुमार ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से दोषी पदाधिकारी एवं जदयू उम्मीदवार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें