11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड क्षेत्र के 121 में से 68 विद्यालय हैं भवनहीन

सरायगढ़ : सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा प्रखंड क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा है. प्रखंड अंतर्गत स्थापित आधे से अधिक विद्यालय भवनहीन हैं. वहीं तकरीबन सभी विद्यालय बुनियादी समस्याओं की मार ङोल रहे हैं. आर्थिक और […]

सरायगढ़ : सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा प्रखंड क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा है. प्रखंड अंतर्गत स्थापित आधे से अधिक विद्यालय भवनहीन हैं. वहीं तकरीबन सभी विद्यालय बुनियादी समस्याओं की मार ङोल रहे हैं.
आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस इलाके में अभिभावकों के लिए बच्चों को शिक्षित करना मूल समस्या है. प्रखंड क्षेत्र कीकई पंचायतें व गांव बाढ़ प्रभावित हैं. लिहाजा तटबंध के भीतर बसे लोगों को प्राथमिक शिक्षा की सुविधा भी मयस्सर नहीं हो पा रही है. विशेष कर बालिकाओं के लिएअलग से शिक्षा की कोई सुविधा नहीं रहने की वजह से मुनिया बेटी पढ़ती जाये का सरकारी नारा क्षेत्र में बेकार साबित हो रहा है.
68 विद्यालय हैं भवनहीन
प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 121 है. इनमें 73 प्राथमिक एवं 48 मध्य विद्यालय हैं. इनमें से 68 विद्यालयों को अपना भवन नहीं है. इसके कारण इन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पेड़ की छांव तले व जमीन पर बैठ कर पढ़ने के लिए विवश हैं. टाट-फूस के घरों में चल रहे इन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसका खामियाजा इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को उठाना पड़ता है.
बुनियादी सुविधाओं का है घोर अभाव
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक बताते हैं कि विद्यालय में बेंच -डेस्क, पेयजल, शौचालय आदि नहीं रहने के कारण बच्चों व शिक्षकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं किचन शेड नहीं होने की वजह से एमडीएम के संचालन में कठिनाई होती है.
एमडीएम का अनाज व अन्य सामग्री विशिस के अध्यक्ष के घर पर रखना पड़ता है. सुविधा के अभाव में बच्चों के पठन -पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. वहीं भवनहीन विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्र अन्य विद्यालयों की तुलना में हीन भावना से ग्रसित भी होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें