त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित धर्मशाला परिसर में शुक्रवार की शाम भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार ठाकुर द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के रोजेदारों के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर मौजूद भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से सामाजिक सद्भावना बढ़ती है.
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन, क्षेत्रीय प्रभारी शशि शेखर सम्राट , मंडल भाजपा अध्यक्ष हरेराम मंडल, प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख निलांबर कुमार निराला, प्रदीप कुमार, नरेंद्र ऋषिदेव, पवन अग्रवाल, भूषण दिवाकर, विजय पासवान, संजय सिंह, कमल शर्मा, विनय भरतीया सहित अन्य मौजूद थे. छातापुर प्रतिनिधि अनुसार मुख्यालय स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कुमार भगत के आवास पर शुक्रवार की संध्या इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
जिसमें विभिन्न समुदाय के लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया.इफ्तार के बाद रोजदारों द्वारा नमाज अदा की गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में इस प्रकार के आयोजन से हिंदु -मुस्लिम एकता को बल मिलता है और सामाजिक सौहार्द कायम रहता है.इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, बलराम प्रसाद भगत , पूर्व मुखिया जय कुमार भगत, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार भगत,भाजपा नेता डा सुनील कुमार मोदी, राज कुमार झा, पवन मिश्रा, भवेश यादव, संजीव रजक, भिखेंद्र मुखिया आदि उपस्थित थे.