13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद को लेकर पिता-पुत्र के बीच झड़प, पिता की मौत

प्रतिनिधि, राघोपुर/ सिमराहीसंपत्ति विवाद को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित नया टोला वार्ड नंबर चार में पिता-पुत्र के बीच हुई झड़प में पिता की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छोटकैन मेहता (65) अपनी विवाहिता पुत्री ललिता देवी के साथ राघोपुर में रहते थे. उनकी […]

प्रतिनिधि, राघोपुर/ सिमराहीसंपत्ति विवाद को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित नया टोला वार्ड नंबर चार में पिता-पुत्र के बीच हुई झड़प में पिता की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छोटकैन मेहता (65) अपनी विवाहिता पुत्री ललिता देवी के साथ राघोपुर में रहते थे. उनकी पत्नी के नाम से करीब डेढ़ बीघा जमीन है. करीब छह माह पूर्व पत्नी की मृत्यु हो गयी. इधर पुत्र रामदेव मेहता द्वारा संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा किया जाने लगा. घटना के बाबत मृत छोटकैन की पुत्री ललिता देवी ने राघोपुर पुलिस को बताया कि पिता ने उसे बसने के लिए पांच कट्ठा जमीन देने की बात कही थी. शुक्रवार को भाई रामदेव मेहता दो अन्य लोगों के साथ जमीन के बदले डेढ़ लाख रुपये देने आया एवं तुरंत घर खाली करने को कहने लगा. पिता ने जब समझाने का प्रयास किया, तो रामदेव ने कहासुनी करते हुए धक्का-मुक्की की. इसी दौरान गिर जाने के कारण उसके पिता की मौत हो गयी. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी, जबकि दो अन्य लोग फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मृत व्यक्ति की पुत्री के बयान पर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें