सुपौल. जिले के नियोजित एवं नियमित शिक्षकों का करीब दो-तीन माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से उनका ईद फीका साबित हो रहा है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभागीय कार्य प्रणाली पर एतराज जताते हुए शिक्षकों के वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है. इस बाबत जारी पत्र में संघ के उप प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि जिले के नियोजित शिक्षकों को अप्रैल एवं नियमित शिक्षकों को मई से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षकों को ईद के मौके पर आर्थिक समस्या झेलनी पड़ रही है. आवंटन रहने के बावजूद प्राथमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जो विभागीय लापरवाही का परिचायक है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा आवंटन नहीं मिलने का बहाना बनाया जाता है. लेकिन आवंटन प्राप्त होने के बावजूद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जाना यक्ष प्रश्न बना हुआ है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐसे पदाधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली की निंदा की है.
BREAKING NEWS
ईद के मौके पर भी प्राथमिक शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
सुपौल. जिले के नियोजित एवं नियमित शिक्षकों का करीब दो-तीन माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से उनका ईद फीका साबित हो रहा है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभागीय कार्य प्रणाली पर एतराज जताते हुए शिक्षकों के वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है. इस बाबत जारी पत्र में संघ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement