सुपौल: 29 जुलाई को पटना के रवींद्र भवन में आयोजित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राज्य स्तरीय सम्मेलन की सफलता को लेकर एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचीं पूर्व सांसद लवली आनंद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक रतन कुमार सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ता व समर्थकों ने श्रीमती आनंद को उनकी इस लड़ाई में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया.
श्रीमती आनंद ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से आगामी रणनीति के संबंध में उनके सुझाव भी मांगे. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्रीमती आनंद ने कहा कि बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालात व सरकार द्वारा लगातार हो रही कोसी क्षेत्र की उपेक्षा के कारण अब ठोस निर्णय लेने का वक्त आ गया है. दस दिवसीय दौरे के क्रम में कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद 29 जुलाई को सम्मेलन के दौरान अहम फैसले लिये जायेंगे. परिस्थिति कोई भी हो अन्याय के विरुद्ध आनंद मोहन की लड़ाई को जारी रखना है.
पूर्व सांसद के ज्येष्ठ पुत्र चेतन आनंद ने कहा कि उनके पिता आनंद मोहन निदरेष हैं, जिन्हें एक राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.उन्होंने फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं से अन्याय के विरुद्ध एकजुट हो कर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना सुझाव दिया. साथ ही पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद को ही निर्णय लेने का अधिकार दिया, जो कार्यकर्ताओं को मान्य होगा. रतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बुच्ची गुप्ता, रवींद्र प्रसाद सिंह, लाल मोहन रस्तोगी, गोविंद झा, अनिल कुमार सिंह, समरेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, सोहन सिंह, विनोद पासवान, कमल नारायण यादव, मिश्री लाल यादव आदि ने संबोधित किया.
हीरा लाल केसरी, कुंवर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, ध्यानी यादव, केदार प्रसाद सिंह, मणि ठाकुर, विजय प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, विशेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.