निर्मली: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय दस लाख चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई.नगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी प्रो बैद्यनाथ भगत ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
श्री भगत ने कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तरीय बैठक में सम्मिलित होकर प्रत्येक परिवार को भाजपा की नीतियों से अवगत कराने की अपील की.कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल होंगे.अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने विधान परिषद चुनाव में एनडीए की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर दो दिवसीय बैठक होगी, पार्टी द्वारा प्रचार रथ निकाला जायेगा.
वहीं व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने 25 को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार व केंद्रीय तथा प्रदेश स्तरीय नेताओं के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया, सूर्य नारायण कामत, सीताराम चौधरी, डा सुरेंद्र महासेठ, अनिल कुमार साह, अनिल भगत, भरत मंडल, राजाराम गुप्ता, आदि ने संबाधित किया. मौके पर सियाराम भगत, सुशील कुमार मोदी, लालजी स्वर्णकार, विनोद कुमार मोर, मो सद्दाम, अमित साह, ममता देवी, लक्ष्मी नारायण राण, हीरा नंद झा, प्रमोद स्वर्णकार आदि मौजूद थे.