सुपौल : छात्रवृति एवं अन्य मदों की राशि के वितरण की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया.बैठक के दौरान डीएम श्री चौहान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ, पीओ, बीइओ एवं सभी डीडब्लूओ को वितरण संबंधी कई निर्देश दिये.साथ ही सात जुलाई तक प्रपत्र ए और बी जमा करने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने कहा कि ससमय प्रपत्र जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीएम श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 11 जुलाई से जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने शिविर की सफलता हेतु आवश्यक निर्देश दिया.
डीएम ने छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि के वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी.साथ ही योजना कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.बताया कि आगामी बैठक टीसीपी भवन मे सात जुलाई को आयोजित की जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, डीइओ मो जाहिद हुसैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.