मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप फोटो-11कैप्सन- बांस बाड़ी में मिला विवाहिता का शव.प्रतिनिधि, किसनपुर थाना क्षेत्र के सिंगिआवन गांव में 25 वर्षीया विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. महिला का शव बुधवार की सुबह बांस बाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार की सुबह उक्त विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत जहर खाने से हुई बतायी जाती है. इस बीच मृतका के चाचा बरैल निवासी नुनु साहू को इसकी खबर मिली, तो उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दी. पुलिस के भय से ससुराल वाले लाश को बांस बाड़ी में फेंक कर फरार हो गये. मृतका के चाचा के फर्द बयान पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही थी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. चाचा श्री साहू ने आरोप लगाया कि बबीता की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व भिखारी साहू के पुत्र बाबू लाल साहू से हुई थी. इस दौरान मृतका के दो पुत्र भी पैदा हुए. शादी के समय ससुराल वालों द्वारा 15 हजार रुपये दहेज की मांग की गयी थी, जो उन्हें भुगतान कर दिया गया था. बावजूद विवाह के बाद ससुराल पक्ष द्वारा अक्सर उसे दहेज को लेकर प्रताडि़त किया जाता था. साथ ही पति द्वारा मारपीट भी की जाती थी. उन्होंने मृतका के पति, सास व ननद पर जहर खिला कर बबीता की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा. पुलिस छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
विवाहिता की जहर खाने से मौत
मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप फोटो-11कैप्सन- बांस बाड़ी में मिला विवाहिता का शव.प्रतिनिधि, किसनपुर थाना क्षेत्र के सिंगिआवन गांव में 25 वर्षीया विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. महिला का शव बुधवार की सुबह बांस बाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार की सुबह उक्त विवाहिता की तबीयत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement