11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मार: आंधी-बारिश से गिरे पेड़ व कच्चे घर बिजली आपूर्ति भी बाधित

सुपौल: सोमवार की देर रात जिले में आयी आंधी व बारिश से पेड़-पौव कच्चे घरों को नुकसान हुआ है. वहीं कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई. आंधी की वजह से जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में दूर संचार सेवा भी प्रभावित हुई है. इसके कारण टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा पर […]

सुपौल: सोमवार की देर रात जिले में आयी आंधी व बारिश से पेड़-पौव कच्चे घरों को नुकसान हुआ है. वहीं कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई. आंधी की वजह से जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में दूर संचार सेवा भी प्रभावित हुई है. इसके कारण टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने बताया कि आंधी से जिले में जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है. फसल व घरों की क्षति का आकलन किया जा रहा है.
सोमवार की रात करीब 01:00 बजे तेज हवा के बाद आंधी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में आम के फसल को हुई व्यापक क्षति से किसानों में मायूसी है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 03 में हाइटेंशन विद्युत तार टूट कर गिर गया. वहीं स्थानीय बाजार के मुख्य चौराहे गोल चौक के समीप बिजली का एक पोल धराशायी हो गया. लाइनमैन मो कासिम ने बताया कि आंधी से विद्युत सब स्टेशन की संचरण लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं आंधी की वजह से कई जगह पेड़ व टहनियां टूट कर गिर पड़ीं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर आवागमन भी बाधित हुआ. बार-बार आने वाले इस प्रकार के प्राकृतिक आपदा से किसानों में हताशा का माहौल है. हालांकि तेज धूप व गरमी के बीच हुई बारिश से जहां मौसम का मिजाज खुशनुमा हुआ है, वहीं मूंग व दलहन की फसल को लाभ होगा.
प्रतापगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में आंधी बारिश से आम की फसल एवं पेड़-पौधों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. थोड़ी देर चली आंधी के बाद हुई बारिश से कई स्थानों पर पेड़ व उसकी टहनियां टूट गयीं. बिजली के खंभे व तार भी टूट गये हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है.
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार, आंधी-बारिश से खेत में लगी मूंग की फसल को जहां फायदा हुआ. वहीं कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है. आंधी से हीरापट्टी गांव के वार्ड नंबर 12 में महेंद्र कुमार मुखिया का घर गिर गया. उस वक्त श्री मुखिया सपरिवार घर में सोये थे. घर गिरने से परिवार के सभी लोग उसमें दब गये. आस- पड़ोस के लोग पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला. श्री मुखिया ने ये जानकारी त्रिवेणीगंज सीओ को दी. सीओ विरेंद्र कुमार झा ने बताया कि क्षति आकलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें