सुपौल : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर मांगों के समर्थन में जिले के सभी गृह रक्षक 11 मई को असहयोग आंदोलन की शुरुआत करेंगे. संघ के जिला उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने बताया कि आंदोलन के तहत गृह रक्षक अपने शस्त्र को पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में जमा कर कार्य का बहिष्कार करेंगे.
उन्होंने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 15 मई को जिले में चक्का जाम किया जायेगा. साथ ही जेल भरो अभियान की शुरुआत की जायेगी. संघ ने इस बाबत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को विधिवत सूचना दी है.