11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी माध्यमिक शिक्षकों ने कहा, हम साथ-साथ हैं

फोटो-08कैप्सन- बैठक में मौजूद माध्यमिक शिक्षकप्रतिनिधि, सुपौलअनिश्चितकालीन हड़ताल के मुद्दे पर सोमवार को नियमित व नियोजित शिक्षकों के बीच जो मतभेद उभर कर सामने आये, वह मंगलवार को समाप्त होता नजर आया. जिला मुख्यालय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. जिसमें उपस्थित नियोजित व नियमित शिक्षकों ने एक […]

फोटो-08कैप्सन- बैठक में मौजूद माध्यमिक शिक्षकप्रतिनिधि, सुपौलअनिश्चितकालीन हड़ताल के मुद्दे पर सोमवार को नियमित व नियोजित शिक्षकों के बीच जो मतभेद उभर कर सामने आये, वह मंगलवार को समाप्त होता नजर आया. जिला मुख्यालय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. जिसमें उपस्थित नियोजित व नियमित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि उनकी एकता चट्टानी है और संघ के निर्णय व आदेश सर्वोपरि हैं. गौरतलब है कि चार मई से आरंभ हुए अनिश्चितकालीन तालाबंदी का कुछ नियमित शिक्षकों ने विरोध करते हुए डीइओ को पत्र सौंप कर कहा गया था कि वे हड़ताल में शामिल नहीं हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो शिक्षक पूर्व में हड़ताल में नहीं रहने का ज्ञापन डीइओ को सौंप चुके हैं, वे पुन: हड़ताल में जाने का आवेदन देंगे. बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि संघ की एकता अटूट है. प्रधानाध्यापक मो हफीज आलम ने कहा कि संघ के कारण ही आज कोई शिक्षक उच्च वेतनभोगी है. प्राचार्य उमेश प्रसाद यादव ने कि कुछ लोग हमारे संघर्ष को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विद्यानंद यादव ने कहा कि आंदोलन की सफलता एकजुटता पर निर्भर करती है. पूर्व जिला सचिव सत्य नारायण चौधरी ने कहा कि लक्ष्य पाने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, नारायण झा, मिश्री लाल यादव, नवीन कुमार, गोपाल झा, जावेद आलम, डॉ प्रणव कुमार सिंह, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें