सुपौल : छातापुर के भागवत पुर में शुक्रवार की रात एक वृद्ध की हुई हत्या मामले में पूर्व विधायक नीरज कुमार बबलू ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. श्री बबलू ने कहा है कि हाल के दिनों में सूबे में आपराधिक घटनाओं में व्यापक वृद्धि हुई है. चोरी, डकैती लूट, हत्या जैसी घटनाएं नित दिन घटित हो री है. अपराधी छुट्टा घुम रहे हैं और पुलिस बेखौफ अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है. सूबे में विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.
उन्होंने नीतीश सरकार पर चोट करते हुए कहा कि सुशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है. सहीं मायनों में सूबे में शासन नाम की हीं कोई चीज नहीं रह गयी है. विधायक श्री बबलू ने भागवतपुर पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर राघवेंद्र झा राघव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि ग्रामीण जगदेव यादव की हत्या शुक्रवार की रात अपराधियों द्वारा कुदाल से काट कर दी गयी थी. मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.