प्रतिनिधि, छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव से दो वर्षीय पुत्र के साथ महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में गांव के ही एक 16 वर्षीय युवक सहित चार अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि अपहरणकर्ता महिला व बच्चे की जान की सुरक्षा के बदले एक लाख रुपये फिरौती मांग रहे हंै. घटना मंगलवार शाम की है. पीडि़त पति ने पुलिस को आवेदन देकर पत्नी व पुत्र के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. घटना के बाद अपह्रत महिला की आठ वर्षीया पुत्री व छह वर्षीय पुत्र सहित परिजन सदमे में हैं. पुलिस को दिये आवेदन में पीडि़त पति ने बताया है कि उसकी 30 वर्षीया पत्नी गीता देवी (काल्पनिक नाम), दो वर्षीय पुत्र के साथ मंगलवार को घर के पिछवाड़े खेत में काम कर रही थी. इसी बीच हथियार से लैस गांव के ही पप्पू शर्मा तीन चार साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर खेत में पहुंचा और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर भाग निकला. घटना की जानकारी जब आरोपी के परिजनों को दी गयी, तो उल्टे उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए दरवाजे से भगा दिया. आरोपी पप्पू शर्मा बच्चे सहित अपहृता को लेकर दिल्ली चला गया है और वहां से एक लाख रुपये फिरौती मांग रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
दो वर्षीय पुत्र के साथ महिला का अपहरण
प्रतिनिधि, छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव से दो वर्षीय पुत्र के साथ महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में गांव के ही एक 16 वर्षीय युवक सहित चार अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि अपहरणकर्ता महिला व बच्चे की जान की सुरक्षा के बदले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement