21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन मेंं शिक्षकों ने की तालाबंदी

फोटो -13कैप्सन- प्रदर्शन करते शिक्षक त्रिवेणीगंज बिहार नगर पंचायत प्रखंड महासंघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने समान काम का समान वेतन मांग को लेकर बाइक रैली निकाली.रैली में शामिल शिक्षक बीआरसी परिसर से निकल कर प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ को प्रेषित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया.साथ […]

फोटो -13कैप्सन- प्रदर्शन करते शिक्षक त्रिवेणीगंज बिहार नगर पंचायत प्रखंड महासंघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने समान काम का समान वेतन मांग को लेकर बाइक रैली निकाली.रैली में शामिल शिक्षक बीआरसी परिसर से निकल कर प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ को प्रेषित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया.साथ ही ज्ञापन के माध्यम से विद्यालय में पठन-पाठन बहिष्कार की सूचना दी गयी. प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य व सचिव संतोष कुमार ने बताया कि बिहार पंचायत एवं प्रखंड नियोजित शिक्षक महासंघ द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में सभी नियोजित शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से विद्यालय कार्य का बहिष्कार करेंगे.साथ ही मांग की पूर्ति होने तक सरकारी कार्यालयों के कार्य को बाधित करेंगे.शिक्षकों ने इस अवसर पर कई विद्यालयों में तालाबंदी भी किया. रैली में शामिल शिक्षक जब तक वेतन मान नहीं, तब तक कोई काम नहीं, आवाज दो हम एक हैं, पीके शाही-नहीं चलेगी अफसरशाही आदि नारे लगा रहे थे.शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पहुंच कर वहां भी तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.प्रदर्शन के उपरांत उच्च विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.इस अवसर पर प्रतिभा कुमारी, कुमारी सुमन, देवश्री टंडन, सुमन कुमारी, अंबिका कुमारी, अफीफा प्रवीण, हुस्न आरा, नीलु कुमारी, मनोज कुमार रौशन, गौरीशंकर प्रसाद, दुर्गेश दीपक, नंद किशोर यादव, रंजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें