प्रतिनिधि, सुपौल बुधवार को सरायगढ़ में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक अज्ञात युवक ने अंतत: रविवार को सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.अज्ञात युवक को पहले तो एक अदद बेड के लिए दो दिनों तक इंतजार करना पड़ा और मरने के बाद वापस सरायगढ़ थाना जाने के लिए वाहन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा.शव को पहुंचाने के लिए पुलिस से एंबुलेंस कर्मी ने 1500 रुपये की मांग की.बाद में मामला उजागर होने के बाद नगर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार जैन के हस्तक्षेप के बाद शव को भेजा जा सका. मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक का पोस्टमार्टम दोपहर में पूरा हो गया.लेकिन शाम 05:00 बजे तक लाश पोस्टमार्टम कक्ष में ही पड़ी रही.एंबुलेंस कर्मी ने चौकीदार किसुन दास से लाश पहुंचाने के एवज में 15 सौ रुपये की मांग की.हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में शव वाहन नहीं है.अस्पताल में मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद ही लाश को भेजा जा सका. सिर्फ भाड़ा की मांग की गयी थी.1500 रुपये मांगने की बात निराधार है.लाश को थाना भेज दिया गया है. डॉ एन के चौधरी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
BREAKING NEWS
वाहन के इंतजार में घंटों पड़ा रहा शव
प्रतिनिधि, सुपौल बुधवार को सरायगढ़ में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक अज्ञात युवक ने अंतत: रविवार को सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.अज्ञात युवक को पहले तो एक अदद बेड के लिए दो दिनों तक इंतजार करना पड़ा और मरने के बाद वापस सरायगढ़ थाना जाने के लिए वाहन के लिए घंटों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement