13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की बदहाली के विरुद्ध व्यवसायियों ने किया बाजार बंद

फोटो-10,11कैप्सन- बंद पड़ा बाजार व व्यवसायी संघ से वार्ता करते अधिकारी कुनौली बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था के विरुद्ध स्थानीय व्यवसायियों ने बुधवार को बाजार बंद कर विरोध प्रकट किया. व्यापारी संघ के आह्वान पर बाजार बंद के दौरान व्यवसायियों ने अपनी दुकाने बंद रखी तथा विद्युत विभाग के कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश […]

फोटो-10,11कैप्सन- बंद पड़ा बाजार व व्यवसायी संघ से वार्ता करते अधिकारी कुनौली बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था के विरुद्ध स्थानीय व्यवसायियों ने बुधवार को बाजार बंद कर विरोध प्रकट किया. व्यापारी संघ के आह्वान पर बाजार बंद के दौरान व्यवसायियों ने अपनी दुकाने बंद रखी तथा विद्युत विभाग के कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश का इजहार किया. बंद का व्यापक असर देखा गया. इस दौरान बाहर से आये यात्रियों को बाजार बंद की वजह से चाय -पानी भी नसीब नहीं हुई. बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों की पहल के बाद बंद समाप्त हुआ. मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, एसडीओ विशाल कुमार, जेई राम रतन गुप्ता, बीडीओ परशु राम सिंह, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पुलिस बल के साथ कुनौली बाजार पहुंच कर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सचिव संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य व्यपारियो के शिष्ठमंडल से वार्तालाप की. इस दौरान अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया. उन्होंने नये उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन लेने का भी आह्वान किया. मौके पर व्यवसायी संघ ने कहा की अगर एक सप्ताह के अन्दर बिजली सुविधा बहाल नहीं हुई तो पुन: बाजार बंद कर विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें