11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी का भव्य आयोजन, निकली आकर्षक झांकी

फोटो-10,11,12कैप्सन- बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी व चैनसिंहपट्टी से निकली झांकी, विजय जुलूस में शामिल घुड़सवार दस्ता प्रतिनिधि,सुपौल हिंदुओं के प्रसिद्ध पर्व राम नवमी का भव्य आयोजन शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में किया गया. इस मौके पर श्री राम व महावीर मंदिरों में विशेष पूजा -अर्चना की गयी. साथ हीं राम नवमी के मौके पर […]

फोटो-10,11,12कैप्सन- बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी व चैनसिंहपट्टी से निकली झांकी, विजय जुलूस में शामिल घुड़सवार दस्ता प्रतिनिधि,सुपौल हिंदुओं के प्रसिद्ध पर्व राम नवमी का भव्य आयोजन शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में किया गया. इस मौके पर श्री राम व महावीर मंदिरों में विशेष पूजा -अर्चना की गयी. साथ हीं राम नवमी के मौके पर विजय जुलूस व झांकी का आयोजन भी किया गया. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी समिति द्वारा श्री राम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर ठाकुरबाड़ी से आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने शहर के प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया. मौके पर श्री राम के जयकारे भी लगाये गये. मंदिर समिति के अध्यक्ष रामाधीन ठाकुर, संरक्षक चंद्रकांत झा व सचिव सुनील जायसवाल के नेतृत्व में निकली झांकी में बनवासी बंधु, संत व बजरंग दल कार्यकर्ता भी शामिल थे. रामनवमी के अवसर पर चैनसिंपट्टी दक्षिण टोला वार्ड नंबर 08 से भी भव्य झांकी निकाली गयी. विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में निकाली गयी झांकी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु के अलावा घुड़सवार व वाहनों का दस्ता भी शामिल था. राम महोत्सव के अवसर पर सदर प्रखंड के लौकहा से जागरण यात्रा भी निकाली गयी. यात्रा गांगापट्टी, बरैल, परसरमा, मल्हीनी होते स्थानीय मल्लिक चौक पहुंची. जहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. बीडीओ आर्य गौतम, अनि अमृत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान विजय यात्रा में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें