13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीग मैच में मधुबनी ने पूर्णिया को 2-1 से हराया

फोटो -11कैप्सन- बुधवार को खेले गये मैच का दृश्य प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के बरूआरी पंचायत स्थित तेजेंद्र उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित दस महा विद्या चैलेंज फुटबॉल कप प्रतियोगिता के ग्रुप ‘बी’ का पहला लीग मैच बुधवार को मधुबनी एवं पूर्णिया के बीच खेला गया.रोमांचक मुकाबले में मधुबनी ने पूर्णिया को 2-1 से शिकस्त […]

फोटो -11कैप्सन- बुधवार को खेले गये मैच का दृश्य प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के बरूआरी पंचायत स्थित तेजेंद्र उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित दस महा विद्या चैलेंज फुटबॉल कप प्रतियोगिता के ग्रुप ‘बी’ का पहला लीग मैच बुधवार को मधुबनी एवं पूर्णिया के बीच खेला गया.रोमांचक मुकाबले में मधुबनी ने पूर्णिया को 2-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैच के सातवें मिनट में ही पूर्णिया की ओर से पहला गोल दागा गया.25 वें मिनट में मधुबनी के खिलाडि़यों ने गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया.सकेंड हाफ में 50 वें मिनट में मधुबनी के ओमप्रकाश ने गोल दाग कर मधुबनी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.इस प्रकार पूर्णिया को पराजित कर मधुबनी ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.मधुबनी टीम के ओम प्रकाश को खेल पदाधिकारी अरुण कुमार द्वारा मेन आफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.निर्णायक की भूमिका में प्रदीप सरकार, कैलाश प्रसाद, रवि शंकर कुमार थे. जबकि उद्घोषक के रूप में दिनेश कुमार सिंह थे.इस अवसर पर सुरेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ शांतिभूषण, प्रतापेंद्र सिंह, आनंद कुमार, राधाकांत झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें