10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण को अमल में लाएं शिक्षक

फोटो-01कैप्सन- प्रशिक्षण लेते शिक्षक-शिक्षिकाएं. प्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड संसाधन केंद्र चांदपीपर में तीन दिवसीय गैर आवासीय पल्लव प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. यहां दो संकुल मध्य विद्यालय कटैया एवं पिपराखुर्द के कक्षा 01 व 02 के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक राम कुमार मंडल, शिव कुमार रौशन एवं देव नंदन प्रसाद द्वारा कौशल विकास हेतु […]

फोटो-01कैप्सन- प्रशिक्षण लेते शिक्षक-शिक्षिकाएं. प्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड संसाधन केंद्र चांदपीपर में तीन दिवसीय गैर आवासीय पल्लव प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. यहां दो संकुल मध्य विद्यालय कटैया एवं पिपराखुर्द के कक्षा 01 व 02 के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक राम कुमार मंडल, शिव कुमार रौशन एवं देव नंदन प्रसाद द्वारा कौशल विकास हेतु हिंदी, अंगरेजी व गणित विषय का ज्ञान बच्चों में समाहित करने की जानकारी दी गयी. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बच्चों से आत्मीय संबंध स्थापित करने, हिंदी शिक्षण के शिक्षा शास्त्रीय पक्षों से बच्चों को अवगत कराने, भाषा शिक्षण को रोचक तरीके से प्रस्तुत करने, बच्चों एवं स्वयं को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में वर्णित मानकों के अनुरूप ढालने के लिए उत्प्रेरित करने व मुफ्त एवं अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों का मूल्यांकन और अनुभवों का आदान- प्रदान भी किया गया. प्रशिक्षण में रेणु कुमारी, ममता कुमारी, अर्चना कुमारी, अजब लाल मंडल, रामसेवक प्रसाद, ललिता कुमारी, मीना देवी, उपेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें