बसंतपुर(सुपौल) : मध्य विद्यालय वीरपुर शालीवासा के प्रधानाध्यापक राम प्रसाद यादव को छात्राओं के साथ अश्लील हरकत के आरोप में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कक्षा चार की छात्र प्रिया, कक्षा पांच की निशा और इसी वर्ग की चुलबुल (सभी काल्पनिक नाम ) के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 224/13, 225/13 और 226/13 दर्ज किया है. छात्राओं का कहना था कि प्रधानाध्यापक किसी न किसी बहाने बुला कर छेड़छाड़ करते हैं. घटना की खबर पाने के बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया.
सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार राम ने घटना स्थल पर पहुंच कर तीनों छात्राओं से बातचीत की. शिक्षिका विनीता कुमारी ने बताया कि पहले भी छात्राओं द्वारा अश्लील हरकत की शिकायत की गयी थी. वहीं आरोपी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है क्योंकि स्कूल में पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों के साथ उन्होंने सख्ती बरतना शुरू कर दिया था. बहरहाल बीईओ अशर्फी सहनी ने विभाग को उक्त प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.