11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने युवक को कुचला, मौत

फोटो-11,12कैप्सन- विलाप करते परिजन व घटना स्थल पर जुटी भीड़कटैया-निर्मली.पिपरा प्रखंड के कटैया चौक के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवककी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार फारबिसगंज से सहरसा जाने वाली बस आनंद विहार ट्रेवल्स ने स्थानीय मुखिया वीरेंद्र मंडल के भतीजे गणेश कुमार (21 वर्ष) को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर […]

फोटो-11,12कैप्सन- विलाप करते परिजन व घटना स्थल पर जुटी भीड़कटैया-निर्मली.पिपरा प्रखंड के कटैया चौक के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवककी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार फारबिसगंज से सहरसा जाने वाली बस आनंद विहार ट्रेवल्स ने स्थानीय मुखिया वीरेंद्र मंडल के भतीजे गणेश कुमार (21 वर्ष) को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे पिपरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि गणेश बाइक ठीक कराने थुमहा बाजार गया था, जहां वह बाइक फीटर के पास छोड़ कर बस से वापस घर लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस कटैया चौक से करीब 100 मीटर पश्चिम रुकी. बस से उतरने के क्रम में गणेश सड़क पर ही गिर गया. इस बीच बस गणेश के सिर को कुचलती हुई आगे बढ़ गयी.परिवार ने खोया इकलौता बेटाघटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गणेश की मां कैली देवी व पिता बालेश्वर मंडल अपने इकलौते पुत्र को खोने से मर्माहत हैं. वहीं बहन सीमा देवी, सीमला देवी, चंद्रकला देवी, द्रोपदी देवी व शशिकला दहाड़ मार कर सबसे यहीं पूछ रही थी कि ‘अब हम भाई केकरा कहबै, राखी केकरा बांधबई’. मालूम हो कि गणेश छ: बहनों का इकलौता भाई था. घटना के बाद पीडि़त परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया. प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान, जिप सदस्य हरिनंदन मंडल, सरपंच शिवशंकर मंडल, खुर्शीद आलम सहित आदि पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें