11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रय स्थल निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, कार्रवाई की मांग

फोटो-07कैप्सन- निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थलवीरपुर. बाढ़ आश्रय स्थल निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीएम व एसडीओ से की गयी है. हृदयनगर के पंचायत समिति सदस्य राम प्रभु कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. सोलिंग का कार्य जमीन लेवल […]

फोटो-07कैप्सन- निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थलवीरपुर. बाढ़ आश्रय स्थल निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीएम व एसडीओ से की गयी है. हृदयनगर के पंचायत समिति सदस्य राम प्रभु कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. सोलिंग का कार्य जमीन लेवल से सात फीट नीचे के बदले तीन फीट नीचे से किया जा रहा है. वहीं 20 व 16 एमएम सरिया के बजाय 10 व 12 एमएम का सरिया लगाया जा रहा है. ढलाई के अनुपात में भी विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण किसुन सुपोलिया, सुरेंद्र बहरखेर, जय कृष्ण पुंशिया, योगेंद्र उप्रजिया, अशोक सुपोलिया, भरत पुंशिया, जय प्रकाश गोठिया, शंभु कुमार यादव आदि ने भी अनियमितता की शिकायत करते कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. इस बाबत एसडीओ चंदन चौहान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अनियमितता के संबंध में मिली शिकायत के आलोक में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें