11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय अखंड संकीर्तन का समापन

फोटो-03कैप्सन- संकीर्तन में शामिल मंडली, आतिशबाजी करते सदस्य व महा आरती में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, सुपौल नव वर्ष के आगमन पर महावीर मंदिर में आयोजित अखंड नवाह संकीर्तन का समापन शुक्रवार की शाम भक्तिमय माहौल में हुआ. 31 दिसंबर से जारी अखंड संकीर्तन के समापन के मौके पर भव्य आरती हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने […]

फोटो-03कैप्सन- संकीर्तन में शामिल मंडली, आतिशबाजी करते सदस्य व महा आरती में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, सुपौल नव वर्ष के आगमन पर महावीर मंदिर में आयोजित अखंड नवाह संकीर्तन का समापन शुक्रवार की शाम भक्तिमय माहौल में हुआ. 31 दिसंबर से जारी अखंड संकीर्तन के समापन के मौके पर भव्य आरती हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा मंदिर संचालन समिति ने आतिशबाजी की. 09 दिनों तक जारी कीर्तन के दौरान हरे राम-हरे कृष्ण के बोल से पूरा शहर भक्तिमय रहा. जिले के विभिन्न हिस्सों से आयी कीर्तन मंडली ने अलग-अलग धुनों पर कीर्तन की प्रस्तुति से समा बांधे रखा. संकीर्तन समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर संचालन समिति के सचिव मनोज कुमार साह ने बताया कि मंदिर की स्थापना काल से ही नव वर्ष के मौके पर नौ दिवसीय अखंड संकीर्तन कर लोगों के मंगल कामना की ईश्वर से प्रार्थना की जाती है. इसी के तहत इस वर्ष भी कार्यक्रम किया गया था. उन्होंने सफल आयोजन के लिए श्रद्धालुओं का आभार भी व्यक्त किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष राम नारायण साह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी राउत, उप सचिव शिवेंद्र ठाकुर, महेश चौधरी, नूनू कामत, राम उद्गार ठाकुर, नथुनी साह, प्रमोद ठाकुर, बमबम ठाकुर, राजू कुमार, राम कुमार चौधरी, महादेव साह, राजीव कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें