वीरपुर: पत्नी के चचेरे भाई के साथ फरार होने से अवसादग्रस्त युवक ने अपनी चाची को चाकू से गोद कर जख्मी कर अपनी भड़ास निकाली. जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है जबकि हमलावर युवक नेपाल फरार हो गया है.पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार वार्ड (सात) निवासी ओमप्रकाश साह ने सोमवार की सुबह अपनी चाची अनारकली देवी पर धारदार चाकू से हमला किया.उसने अनारकली के गाल, पेट और दायें हाथ की उंगली पर हमला किया. इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को एलएन अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली.
घायल महिला का बयान नहीं लिये जाने के कारण अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.मामले की जांच की जा रही है.
ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष वीरपुर