11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष का स्वागत: लोगों ने अपने दोस्त व परिचित को दी नये साल की बधाई कहीं आतिशबाजी, तो कहीं मंगल गान

सुपौल: जिले में नववर्ष का स्वागत खास अंदाज में हुआ. बुधवार देर शाम से हीं लोग नये साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गये थे, जो रात 12 बजे जश्न में तब्दील हो गया. आतिशबाजी के बीच नये साल का स्वागत युवाओं ने गर्मजोशी के साथ किया. देर रात से हीं लोगों द्वारा बधाई […]

सुपौल: जिले में नववर्ष का स्वागत खास अंदाज में हुआ. बुधवार देर शाम से हीं लोग नये साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गये थे, जो रात 12 बजे जश्न में तब्दील हो गया. आतिशबाजी के बीच नये साल का स्वागत युवाओं ने गर्मजोशी के साथ किया. देर रात से हीं लोगों द्वारा बधाई का सिलसिला आरंभ हो गया, जो गुरुवार को भी जारी रहा. मौके पर युवाओं ने सड़कों पर आकर्षक रंगोलियां बना कर लोगों को नववर्ष की बधाई दी.

इसके अलावा लोगों ने अपने-अपने तरीके से मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कहीं पर्यटन तो कहीं पिकनिक की रही होड़ नववर्ष के मौके पर कई लोग जहां सैर-सपाटे के लिए पर्यटन स्थलों का रुख करते देखे गये, वहीं कई लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. कोसी तटबंध के किनारे पिकनिक मना रहे महुआ पुनर्वास के मो इम्तियाज, मो इमरान, मुन्ना, मो राजा, मनीष कुमार, मो लाल, मो शौकीन, मो जहांगीर आदि ने बताया कि दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए इक ठ्ठा हुए हैं. नाश्ता, भोजन के अलावा गीत-संगीत व मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया गया है.

वहीं बगान में पिकनिक मना रहे नया नगर निवासी रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, बबलू कुमार, चंद किशोर, सुरेश, सूरज, मनोज, शीतल आदि ने बताया कि पिकनिक के बहाने प्रकृति से जुड़ने का मौका मिलता है. उन्होंने नये साल में बुरी लतों को छोड़ने की बात कही. निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में नववर्ष का उत्सव धूम-धाम और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. पूरे दिन लोगों द्वारा एक-दूसरे को नये साल की मुबारकवाद दी गयी. वहीं मंदिरों में भी पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

भजन-कीर्तन का दौर हुआ प्रारंभ

नये साल के आगमन पर विभिन्न धार्मिक संस्थानों में भजन-कीर्तन व विशेष पूजा प्रारंभ कर दी गयी है. स्थानीय महावीर चौक स्थित श्री-श्री 108 महावीर मंदिर, स्टेशन चौक स्थित महादेव मंदिर, भेलाही स्थित ठाकुरबाड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर पूजा-पाठ का दौर जारी है. महावीर मंदिर में नौ दिवसीय अखंड संकीर्तन का शुभारंभ बुधवार की रात किया गया है. जिसमें दूर-दूर से आये कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति की जा रही है. हरे राम-हरे कृष्ण के स्वर से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है.

मौसम ने भी दिया साथ

नये साल के उत्सव में मौसम ने भी लोगों का पूरा साथ निभाया. पूरे दिन धूप खिली रही और लोगों को ऊनी कपड़े नहीं पहनने पड़े. जिससे उत्सव का लुत्फ उठाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. रंग-बिरंगे कपड़े पहन युवतियां शहर की सड़कों पर चहल कदमी करती दिखी. हालांकि मौसम विभाग द्वारा बारिश का अनुमान जताया गया था, जो गलत साबित हुआ.

शराब दुकानों पर दिखी भीड़

नववर्ष के उत्सव को लेकर मांस-मछली व शराब दुकानों में जहां लोगों की काफी भीड़ देखी गयी, वहीं इन दुकानों को छोड़ पूरे बाजार में सन्नाटा सा छाया रहा. उत्सव को लेकर मांस, मुरगा व मछली की कीमतों में तेजी देखी गयी. वहीं एक अनुमान के मुताबिक जिले में नववर्ष के मौके पर करीब 40 लाख से अधिक मूल्य के शराब का कारोबार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें