राघोपुर. प्रखंड के करजाइन बाजार स्थित उच्च विद्यालय में बीते एक वर्ष से छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं होने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बुधवार को एपीएचसी के समीप एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण एनएच पर आवागमन बाधित रहा. बाद में करजाइन थानाध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम समाप्त कराया गया. जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय के पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच वर्ष 2013-14 के छात्रवृत्ति राशि का वितरण अब तक नहीं हो पाया है, जबकि विद्यालय को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
इधर, इस वर्ष दसवीं की परीक्षा पास कर छात्र अन्यत्र पढ़ने चले गये हैं. बुधवार को छात्रवृत्ति की राशि के लिए पहुंचे छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने के बाद वे आक्रोशित हो गये और छात्रों ने एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
जाम की सूचना पर पहुंचे करजाइन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, समाजसेवी शशि प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र नारायण सिंह आदि के द्वारा समझाने के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए और एनएच पर आवागमन बहाल हो पाया. मौके पर प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. शेष छात्रों के बीच दो जनवरी से राशि का वितरण किया जायेगा.