सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
इसका उदघाटन बिहार-झारखंड के महा प्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक एवं दरभंगा प्रमंडल के उप महा प्रबंधक पीके जैन, सहायक महा प्रबंधक एसके सिंह व डीडीसी हरिहर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद सामाजिक दायित्व के तहत सदर अस्पताल परिसर में रोगियों के बीच 100 कंबल का वितरण किया गया. इसमें 212 लोगों के बीच 3.50 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गया.
इस मौके पर महा प्रबंधक श्री मल्लिक ने कहा कि बिहार-झारखंड में कुल 656 और केवल बिहार में 547 पीएनबी के ब्रांच हैं. जिले में इस वित्तीय वर्ष में 900 लोगों के बीच पांच करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है.इसमें 700 से अधिक केसीसी ऋण शामिल है.प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जिले में 18 हजार से अधिक खाते खोले गये हैं.शिविर के बाद सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में महा प्रबंधक श्री मल्लिक द्वारा रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.इस मौके पर जिले में स्थित पीएनबी के सभी आठ ब्रांच के कर्मी मौजूद थे.