34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीआर के अनुरूप नहीं हो रहा सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध

फोटो-2केप्सन-सभा में मौजूद ग्रामीण पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के अमहा से भट्टाबाड़ी के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में संवेदक द्वारा स्वीकृत डीपीआर के अनुकूल कार्य नहीं करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया है. ग्रामीणों ने इस बाबत सभा का आयोजन किया. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव सहित […]

फोटो-2केप्सन-सभा में मौजूद ग्रामीण पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के अमहा से भट्टाबाड़ी के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में संवेदक द्वारा स्वीकृत डीपीआर के अनुकूल कार्य नहीं करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया है. ग्रामीणों ने इस बाबत सभा का आयोजन किया. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि स्वीकृत डीपीआर में संलग्न नक्शा के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा. वहीं दूसरी सड़क पर कार्य प्रारंभ कर दिया. डीपीआर के अनुरूप कार्य होने से झिटकियाही के शर्मा टोला, महादलित टोला, अनुसूचित जाति टोला, मेहता व यादव टोला की लगभग पांच हजार की आबादी लाभान्वित होगी. इस सड़क की लंबाई 3.815 किमी है, जबकि संवेदक द्वारा स्थानीय अभियंताओं की मिलीभगत से निर्माणाधीन सड़क की लंबाई मात्र 2.60 किमी है. ग्रामीण चंदेश्वरी मेहता, राजकुमार भगत, सूरत लाल सरदार, राजकुमार यादव, रामाधीन मेहता, कामेश्वर यादव, सुरेश मेहता आदि ने वर्तमान सड़क निर्माण में एक जाति विशेष को लाभान्वित करने की साजिश का आरोप लगाते मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही स्वीकृत डीपीआर में संलग्न नक्शा के अनुसार कार्य कराने का अनुरोध किया है. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता धरीक्षण राम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायत के आलोक में वर्तमान सड़क निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि डीपीआर के अनुरूप कार्य कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें