10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभकामना कप : मुजफ्फरपुर ने मधुबनी को हरा कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया

फोटो-7केप्सन- मैच का दृश्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा के क्रीड़ा मैदान में चल रहे शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत ग्रुप बी के दूसरे लीग मैच में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर की टीम ने मधुबनी को छह विकेट से पराजित कर दिया. मैच के प्रारंभ में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का […]

फोटो-7केप्सन- मैच का दृश्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा के क्रीड़ा मैदान में चल रहे शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत ग्रुप बी के दूसरे लीग मैच में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर की टीम ने मधुबनी को छह विकेट से पराजित कर दिया. मैच के प्रारंभ में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी मधुबनी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 221 रन बनाये. इसमें मधुबनी के बल्लेबाज विजय भारती ने मात्र 74 गेंद में टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया. रोशन सिंह ने 37 और हनी सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया. मुजफ्फरपुर के गेंदबाज संकल्प सौरभ ने छह ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किया, जबकि अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने महज 27.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया. मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज अजय ने नाबाद 75, राजू ने 33 और विकास रंजन ने 35 रन बनाये. मधुबनी के गेंदबाज अविनाश, प्रकाश एवं कैलाश को एक-एक विकेट प्राप्त करने में सफलता मिली. मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज अजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर निर्णायक मुकेश सिंह व सुरेंद्र सिंह एवं स्कोरर भवेश कुमार मौजूद थे. आयोजन समिति के रिंकू शेखावत एवं संजीव झा ने बताया कि ग्रुप बी का दूसरा सेमीफाइनल पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें