सुपौल : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. लोक अदालत दिन के 10:30 बजे आरंभ होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष एसडीएलएसए संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि लोक अदालत के लिए छह बेंच का गठन किया गया है. सभी बेंच के लिए अलग-अलग मामले निर्धारित किये गये हैं. बेंच के लिए न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा न्यायालय कर्मियों को भी सहायक कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वादों का निबटारा किया जायेगा.