फोटो-9कैप्सन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, जदिया छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने के कारण बच्चू मध्य विद्यालय, कोरियापट्टी के छात्र बुधवार को सड़क पर उतर आये और कोरियापट्टी हाई स्कूल के समीप एसएच 91 को जाम कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने टायर जला कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया. इस दौरान छात्र प्रधानाध्यापक के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं राहगीरों व छात्रों के बीच भी जाम को लेकर नोक झोंक हुई. जाम की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज बीडीओ प्रशांत कुमार व सअनि राजेंद्र राम जाम स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. छात्रों का आरोप था की विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्र केवल सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि गुपचुप तरीके से दे चुके हैं, जबकि अधिकांश छात्र इससे वंचित हैं. इस बाबत बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया की छात्रों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है. समस्या के निदान के लिए वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी जायेगी.
छात्रवृति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
फोटो-9कैप्सन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, जदिया छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने के कारण बच्चू मध्य विद्यालय, कोरियापट्टी के छात्र बुधवार को सड़क पर उतर आये और कोरियापट्टी हाई स्कूल के समीप एसएच 91 को जाम कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने टायर जला कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया. इस दौरान छात्र प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement