13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क यात्रा तय करेगी नयी राजनीतिक दिशा : हारूण

फोटो -04केप्सन- बैठक में उपस्थित विधायक व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम विलास कामत ने की. बैठक में 23 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा के दौरान आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित […]

फोटो -04केप्सन- बैठक में उपस्थित विधायक व अन्यप्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम विलास कामत ने की. बैठक में 23 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा के दौरान आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि 23 नवंबर को लखीचंद साहु उच्च विद्यालय सिमराही में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जिले के चयनित बूथ प्रतिनिधियों के साथ संपर्क स्थापित करेंगे. इस लिहाज से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है, जिसे सफल बनाने की जरूरत है.विधान पार्षद हारूण रसीद ने कहा कि विधान सभा चुनाव दस्तक दे रहा है, देश में फिरकापरस्त ताकतें सक्रिय हो चुकी है. ऐसे में नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद एक नयी राजनीतिक दिशा तय करेगी. उन्होंने कह कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पास जारी किया गया है. पास से अलग अनाधिकृत व्यक्ति को कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड के प्रभारी 21 नवंबर से अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, जिला महा सचिव जगदीश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष हरेकांत झा, युगल किशोर अग्रवाल, प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, कामता प्रसाद गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह गुंजन, कलानंद झा, गणेश प्रसाद सिंह, योगमाया देवी, अजय कुमार अजनबी, नीतीश कुमार सिंह, घूरण पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें