सुपौल : वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सुपौल व त्रिवेणीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लूट कांड गिरोह के छह अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व तीन बाइक तथा लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि इस अपराधी गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
Advertisement
पुलिस ने लूट कांड गिरोह के छह अपराधियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस, बाइक व मोबाइल बरामद
सुपौल : वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सुपौल व त्रिवेणीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लूट कांड गिरोह के छह अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व तीन बाइक तथा लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि इस अपराधी गिरोह का मुख्य सरगना […]
सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि 11 फरवरी को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में दो लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने गोली मारकर बाइक सवार से बाइक और मोबाइल छीन लिया था. त्रिवेणीगंज व सुपौल पुलिस द्वारा लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया.
बताया कि लूट की गई मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर मुख्यालय स्थित गजना चौक पर सुनील यादव के झोपड़ीनुमा घर से पुलिस ने बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 06 निवासी शंकर यादव व सुभाष यादव को मुंगेर निर्मित एक लोडेड देशी पिस्टल और दो कारतूस, बाइक का सीटकभर व मोबाइल के साथ धर दबोचा.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर दूसरे लूट कांड का भी उद्भेदन करने में पुलिस कामयाब रही. जिसमें पुलिस ने सुनील यादव व संतोष यादव को गिरफ्तार किया. वहीं बेला निवासी मो कादिर अंसारी उर्फ छोटका व शिवानंद कुमार को गिरफ्तार किया गया.
वहीं तीन लूटी हुई बाइक भी बरामद की गयी. बताया कि इस कांड का मुख्य सरगना पिपरा थाना क्षेत्र का संदीप कुमार उर्फ गुडडू रंगीला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं. मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement