13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज

सुपौल : हर साल की भांति इस वर्ष भी 14 फरवरी से स्थानीय गांधी मैदान में अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट टूर्नामेंट 20 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा. टूर्नामेंट के अध्यक्ष विजय आनंद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिला स्तरीय टीम भाग लेगी. जिसमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, […]

सुपौल : हर साल की भांति इस वर्ष भी 14 फरवरी से स्थानीय गांधी मैदान में अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट टूर्नामेंट 20 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा. टूर्नामेंट के अध्यक्ष विजय आनंद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिला स्तरीय टीम भाग लेगी. जिसमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा एवं मेजबान सुपौल की टीम भाग लेगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार एवं मुख्य अतिथि राधेश्याम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ राधेश्याम यादव संयुक्त रूप से करेंगे.

विजेता टीम को दिया जायेगा 51 हजार नकद पुरस्कार : श्री आनंद ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को कप के साथ 51 हजार रुपये एवं उप विजेता टीम को उप विजेता कप के साथ 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर को 05 हजार एक सौ रुपये एवं इतने ही बेस्ट बैट्समैन को प्रदान किया जायेगा. वहीं मैन ऑफ द सीरीज को 11000 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को एक हजार एक सौ रुपये दिया जायेगा.
बताया कि टूर्नामेंट में बीसीए पायनल के दो एंपायर मनोहर यादव एवं तनवीर हसन होंगे. कॉमेंटेटर पीएन शेखर एवं पिच क्यूरेटर हरि प्रसाद सिंह होंगे. स्कोरर की भूमिका में मनीष कुमार सिंह होंगे. टूर्नामेंट की कमेटी में अध्यक्ष के अलावे सचिव प्रभात सिंह, उपाध्यक्ष राहुल झा एवं कोषाध्यक्ष सुनील सिंह आदि शामिल है. मैच के सफल आयोजन में ओमप्रकाश यादव सहित पूर्व के कई खिलाड़ी जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें