14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करिहो में उग्र प्रदर्शन मामले में कांड दर्ज 41 नामजद व 150 अज्ञात पर प्राथमिकी 10 प्रदर्शनकारियों को भेजा गया जेल

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के करिहो स्थित पटेल चौक पर बुधवार की दोपहर रोड जाम व प्रदर्शन के बाद उग्र हुए भीड़ द्वारा मंत्री के काफिले पर हमला एवं पुलिस पर पथराव मामले में सदर थाना में कांड अंकित कर लिया गया है. जिसमें 41 प्रदर्शनकारियों को नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी […]

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के करिहो स्थित पटेल चौक पर बुधवार की दोपहर रोड जाम व प्रदर्शन के बाद उग्र हुए भीड़ द्वारा मंत्री के काफिले पर हमला एवं पुलिस पर पथराव मामले में सदर थाना में कांड अंकित कर लिया गया है.

जिसमें 41 प्रदर्शनकारियों को नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी देते सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 10 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं प्रदर्शन स्थल से जब्त किये गये 17 बाइक मालिक को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया कि इस संदर्भ में कांड संख्या 876/19 दर्ज किया गया है. जिसमें मुख्य अभियुक्त अतिश कुमार, जय प्रकाश मंडल एवं आनंद पाठक को बनाया गया है. नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं अज्ञात लोगों की पहचान करते पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
सामान्य हुआ हालात
बुधवार को उग्र प्रदर्शन के बाद करिहो गांव में देर संध्या तक पुलिस सहित वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे थे. चौक की दुकान बंद थी. वहीं अब यह मामला धीरे-धीरे सामान्य हो गया है. गुरुवार को चौक पर सभी दुकानें खुली हुई थी. उक्त पथ आवागमन सामान्य था. चौक पर आम दिनों की भांति भीड़ कम थी. लोग अपने-अपने कार्य में जुटे थे. इस घटना के संबंध में कोई चर्चा नहीं हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें