सुपौल :पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को सुपौल के 18 एवं पिपरा प्रखंड के 13 पैक्स के लिए कुल 118 मतदान केंद्र पर छिटफुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुपौल में 54.21 एवं पिपरा में 56 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह 07 बजे ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे.
Advertisement
सुपौल में 54.21 व पिपरा में 56 प्रतिशत हुआ मतदान, वोट डालने को ले वोटरों में उत्साह
सुपौल :पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को सुपौल के 18 एवं पिपरा प्रखंड के 13 पैक्स के लिए कुल 118 मतदान केंद्र पर छिटफुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुपौल में 54.21 एवं पिपरा में 56 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह 07 बजे ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने […]
मतदान की प्रक्रिया निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ. पुरूष मतदाता की अपेक्षा भारी संख्या में महिला मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके बीच भी चुनाव को लेकर उत्साह बना रहा. सभी महिला कतारबद्ध होकर अपने बारी का इंतजार करती दिखी. अधिकांश जगहों पर मतदान 03 बजे समाप्त हो गया.
इस दौरान मतदाताओं को मतदान के बाद नाखून में स्याही नहीं लगाया जा रहा था. जो मतदाताओं में चर्चा का विषय बना रहा. इसको लेकर लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे थे. वहीं सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम स्थित पैक्स भवन एवं पंचायत भवन में मतदान की प्रक्रिया संध्या साढे पांच बजे समाप्त हुआ.
इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर कई बार हो-हंगामा भी हुआ. मतदाता मतदान कर्मी पर धीमे रफ्तार से मतदान कराये जाने का आरोप लगा रहे थे. धीमी रफ्तार से मतदान संपन्न कराये जाने को लेकर संध्या तक मतदाताओं की कतार लगी रही.
जिसकी सूचना पर प्रखंड निवार्चन पदाधिकारी राहुल राज, अंचलाधिकारी प्रभाष नारायाण लाभ, सेक्टर पदाधिकारी राजन बालन, प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह भारी सुरक्षा बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर जमा समर्थकों को बाहर किया गया. साथ ही तीन बजे तक जो मतदाता कतार में खड़े थे. उन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई. मतदान समाप्ति तक सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
बसबिट्टी में अधिकतम 07 बुथों पर हुआ मतदान. पैक्स चुनाव के तहत बलवा पंचायत में 2562 मतदाता के लिए 04, पिपराखुर्द में 2549 मतदाता के लिए 04, बसबिट्टी में 4517 मतदाता के लिए 07, रामदत्तपट्टी में 2796 मतदाता के लिए 04 बुथ की स्थापना की गई थी. वहीं कर्णपुर में 3341 मतदाता के लिए 05, सुखपुर-सोल्हनी में 3082 के लिए 05, बलहा में 2095 मतदाता के लिए 03, बैरो में 2800 मतदाता के लिए 04, परसरमा-परसोनी में 2798 मतदाता के लिए 04, मल्हनी में 2680 मतदाता के लिए 04, बरूआरी में 2792 मतदाता के लिए 04, एकमा में 2035 मतदाता के लिए 03, करिहो में 2792 मतदाता के लिए 04, हरदी पश्चिम में 2514 मतदाता के लिए 04, गोठ बरूआरी 4195 में 06, अमहा में 3400 मतदाता के लिए 05, लौकहा में 2688 मतदाता के लिए 04, घुरण में 1399 मतदाता के लिए 02 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. चुनाव संपन्न कराने के लिए एसपी मनोज कुमार, सदर डीएसपी विद्यासागर सहित अन्य पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे.
कहती है नई वोटर . पहली बार मतदाता सूची में नाम आने के बाद सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय जगतपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंची कुमारी एश्वर्या काफी उत्साहित थी.
वह पहली बार वोट डालने पहुंची थी. कहा कि पहली बार वह पैक्स चुनाव में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कहा कि इस पल का उसे बेसब्री से इंतजार था. जो आज वोट डालने के साथ खत्म हुआ. बताया कि पहली बार उसने बैलेट पर अपना चहेते प्रत्याशी को मोहर लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement