सुपौल : जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर बिजली गुल रहने के कारण आम लोगों को भीषण गर्मी में कष्ट झेलना पड़ा. कड़ाके की धूप और उमस भरी गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग हलकान रहे. पसीने और गर्मी की बेचैनी के बीच दिन भर समय गुजारना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हुआ. खासकर बच्चे, बुजुर्ग, कीचन संभालने वाली महिलाएं व बीमार लोगों को विशेष कष्ट का सामना करना पड़ा.
Advertisement
33 केभी फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर नौ घंटे से अधिक समय तक ठप रही बिजली आपूर्ति
सुपौल : जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर बिजली गुल रहने के कारण आम लोगों को भीषण गर्मी में कष्ट झेलना पड़ा. कड़ाके की धूप और उमस भरी गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग हलकान रहे. पसीने और गर्मी की बेचैनी के बीच दिन भर समय गुजारना […]
बिजली नहीं रहने से टंकी में पानी चढ़ाना व मोबाइल चार्ज करने जैसे आवश्यक कार्य भी बाधित रहे. घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रहने का खामियाजा व्यवसायियों को भी उठाना पड़ा. खास कर फोटो स्टेट, स्टूडियो, साइबर कैफे, वेल्डिंग, आटा चक्की जैसे कारोबार से जुड़े लोगों को बिजली नहीं रहने से आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी.
करीब 09 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बाद संध्या ठीक 06:04 बजे शहर में बिजली आपूर्ति की गयी. जानकारी अनुसार निर्धारित समयावधि में शाम 05 बजे तक बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर लिया गया था. इसके बाद स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर मुहर्रम को देखते हुए बिजली आपूर्ति प्रारंभ करने में विलंब किया गया.
बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से आमलोगों में नाराजगी
विद्युत विभाग की मानें तो 33 केभी फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक शट डाउन लिया गया था. हालांकि बिजली विभाग के इस निर्णय आमलोगों में गुस्सा और नाराजगी है. उनका कहना था कि मौसम के गर्म मिजाज को देखते हुए विभाग को एकमुश्त आठ दस घंटे शटडाउन लेने के बजाय पार्ट पार्ट में दो तीन घंटे कर उन्हें आपूर्ति बंद करना चाहिए, ताकि विभाग के साथ ही आमलोगों का दैनिक कार्य संपन्न हो सके.
लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश था कि आमतौर विभाग अपने घोषित समय सीमा के बाद भी तुरंत विद्युत आपूर्ति प्रारंभ नहीं किया जाता. गौरतलब है कि सुपौल जिला हाल के दिनों तक बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए जाना जाता था, लेकिन इन दिनों यहां भी व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली की अनियमित आपूर्ति व आंख-मिचौली से लोग त्रस्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement