10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता व पर्यावरण पर आधारित हुई प्रतियोगिता

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान जीवन में स्वच्छता के महत्व विषय पर निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता तथा स्वच्छ भारत-हरित भारत पर ड्राइंग […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान जीवन में स्वच्छता के महत्व विषय पर निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता तथा स्वच्छ भारत-हरित भारत पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम से आये अर्जुन प्रसाद मंडल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की अनिवार्यता विषय पर प्रकाश डाला. जिसके बाद कक्षा 09 एवं 10 के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
प्राप्त परिणाम के मुताबिक निबंध प्रतियोगिता में वर्ग 10 बी की साक्षी कुमारी ने प्रथम, वर्ग 10 ए के क्षितिज वत्स ने द्वितीय एवं वर्ग 10 सी के बॉबी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ड्राइंग प्रतियोगिता में वर्ग 10 बी की रश्मि प्रिया अव्वल रही. जबकि वर्ग 10 ए के ब्रज आशीष ने दूसरा एवं वर्ग 10 बी की समीक्षा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंकों के साथ वर्ग 10 डी के सार्थक सिंह प्रथम रहे. जबकि वर्ग 10 सी के उज्जवल कुमार मिश्र ने द्वितीय एवं अनुपम चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक सह राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सचिव युगल किशोर अग्रवाल, भगवान चौधरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ मिश्र ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया. इस मौके पर अन्य शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें