सुपौल : नवोदय एलुमनी ने विवाह के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा की एक शानदार पहल की है. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बलवा पुनर्वास में रविवार की शाम वर-वधू मिलन समारोह के दौरान नवदंपति के हाथों पौधारोपण कर वृक्ष के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
Advertisement
वर-वधू मिलन समारोह में पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सुपौल : नवोदय एलुमनी ने विवाह के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा की एक शानदार पहल की है. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बलवा पुनर्वास में रविवार की शाम वर-वधू मिलन समारोह के दौरान नवदंपति के हाथों पौधारोपण कर वृक्ष के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. नवोदय एलुमनी नीरज कुमार की […]
नवोदय एलुमनी नीरज कुमार की शादी के पश्चात उनके घर पर आयोजित समारोह में पहुंचे एसोसिएशन के सदस्यों ने नवदंपति को आम का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया. इस मौके पर एलुमनी एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव शशांक राज, कार्यक्रम समन्वयक गुणसागर साहू आदि ने ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में बढ़ रहा तापमान और घट रहा जलस्तर सभी के लिए चिंता का विषय है.
इस समस्या का एकमात्र समाधान पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण है. वृक्ष के बिना शुद्ध जल और वायु की कल्पना नहीं की जा सकती. बताया गया कि नवोदय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक विशेष मौके पर छायादार व फलदार वृक्ष का पौधा उपहार स्वरूप देने की परंपरा की शुरूआत की गई है. जिससे इसके प्रति आमलोगों की सहभागिता बढाई जा सके.
इस मौके पर नीरज के माता-पिता शीला देवी एवं सीताराम यादव, भाई पंकज कुमार व वधू डॉ रेणु के माता-पिता चन्द्रकला देवी एवं प्रो जीवछ प्रसाद यादव ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य विदेश आनंद, मो नसीम, मुकेश कुमार, मो हासिम, राजन कुमार, विवेक कुमार, देवनारायण यादव उर्फ कवि जी, आदित्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement