13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी में विकास की गति को देंगे रफ्तार

सुपौल : आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार की संध्या नवनिर्वाचित एनडीए के सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत एवं मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही कोसी क्षेत्र के […]

सुपौल : आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार की संध्या नवनिर्वाचित एनडीए के सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत एवं मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही कोसी क्षेत्र के दोनों लोकसभा क्षेत्र में एनडीए ने भारी मतों से जीत का परचम लहराया. उन्होंने कहा कि सुपौल सांसद श्री कामैत रेलवे के अधिकारी रहे हैं.

वहीं दिनेश चंद्र यादव पहले भी लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं. लिहाजा दोनों के सामंजस से कोसी क्षेत्र में भरपूर विकास का कार्य होगा. वहीं सांसद श्री कामैत ने कहा कि जिस भरोसा व उम्मीद के साथ जनता ने उसे लोकसभा पहुंचाया है, उस उम्मीद पर वह खड़ा उतरेंगे. क्षेत्र में विकास के दिशा में हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे.मधेपुरा सांसद श्री यादव ने कहा कि कोसी क्षेत्र का विकास की गति को रफ्तार देने के लिये वह सुपौल सांसद से समन्वय बना कर चलेंगे.
समारोह को विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, नीरज कुमार बबलू, भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, लोजपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मधेपुरा जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव, दलित सेना जिलाध्यक्ष विजय पासवान, राजेंद्र यादव, अमर कुमार चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.
समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, जगदीश प्रसाद यादव, हरिमोहन विश्वास, सौरभ झा, अजय जायसवाल, गणेश भगत, अभय मिश्रा, अमित गुप्ता, गणेश सिंह, गुंजन सिंह, खुर्शीद आलम, सागर यादव, अजय कुमार अजनबी, बद्री मंडल, गोपाल चांद, प्रदीप साह, प्रमोद मंडल सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें