निर्मली : नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सखुआ में एक वाहन चालक के साथ मारपीट कर जख्मी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला तब प्रकाश में आया जब रसुआर गांव निवासी धर्मलाल साह ने नदी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है.
Advertisement
वाहन में शराब रखने से मना किया, तो चालक को पीटा
निर्मली : नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सखुआ में एक वाहन चालक के साथ मारपीट कर जख्मी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला तब प्रकाश में आया जब रसुआर गांव निवासी धर्मलाल साह ने नदी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में सूचक श्री साह ने कहा […]
दिये गये आवेदन में सूचक श्री साह ने कहा है कि सखुआ गांव निवासी मुकेश साह ने कीर्तन मंडली को लाने के लिए मेरी गाड़ी किराया पर लेकर मेरे साथ नेपाल गया था.
लौटते वक्त गाड़ी की सीट के नीचे शराब की बोरी रखने की जिद कर रहा था. जिसका उसने विरोध किया. जिसके बाद रास्ते भर चुप रहा और जैसे ही गाड़ी से मंडली को रंजीत साह के दरवाजे पर उतारा कि इसी दौरान सखुआ गांव निवासी मुकेश साह, कालेश्वर साह, भोला साह व बीरेंद्र कुमार ने उसे चारों तरफ से घेर कर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीटने लगा. जिससे उसका सिर फट गया.
बताया है कि इस दौरान मुकेश साह ने उसके जेब से नकद 21 हजार रुपये भी निकाल लिया और मेरे गले से तकरीबन 18 हजार कीमत का सोने का हनुमानजी भी निकाल लिया. सर फट जाने की वजह से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा.
जिसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पीएचसी निर्मली लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. वहीं पूछने पर नदी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
34 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज. थाना की पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर लतौना उत्तर वार्ड नंबर 08 में छापेमारी कर 180 एमएल के 34 बोतल अंग्रेजी शराब व पॉलिथिन में रखे करीब 14 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस मामले में हेमंत सरदार उर्फ बब्लू सरदार के विरुद्ध उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत 97/19 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement