11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन का पर्चा दाखिल

सुपौल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 08 सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही क्षेत्र में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. जो 04 अप्रैल तक चलेगा. नामांकन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. […]

सुपौल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 08 सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही क्षेत्र में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. जो 04 अप्रैल तक चलेगा. नामांकन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है.

जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रतिबद्ध है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित फॉर्म की जांच हेतु पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है.
डीएम ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं. मतदान केंद्र पर भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.
अब तक 08 हजार दिव्यांग वोटरों की पहचान की गयी है. उनके लिये मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी. दिव्यांगों के आम पंक्ति में लगने के बजाय सीधे ग्रीन कॉरिडोर से मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी. डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिले में अब तक 26 मामले दर्ज किये गये हैं.
वहीं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं शिकायत व सुझाव हेतु जिला संपर्क सह मतदाता सहायता केंद्र कार्यरत है. जिसका टॉल फ्री नंबर 1950 है.
इसके अलावा अपराध व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु वीडियो लेखा दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय अनुश्रवण कोषांग, उड़नदस्ता दल, स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांश टीम, वीडियो अवलोकन टीम एवं मद्य उद‍्भेदन कोषांग का गठन किया गया है. चुनाव के सफल संचालन हेतु 130 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
तीन ने एनआर कटवाया
नामांकन के पहले दिन गुरुवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. जबकि तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन की राशि जमा कर एनआर रसीद कटाया है.
इनमें जदयू के अधिकृत एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के कृष्णदेव मंडल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी राजेश शामिल हैं. जानकारी अनुसार एनडीए के प्रत्याशी श्री कामैत 29 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
नामांकन को लेकर चौकस रहा प्रशासन
तृतीय चरण के तहत सुपौल लोकसभा क्षेत्र में होने वाले नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की जगह-जगह प्रतिनियुक्ति की गयी है.
समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप एक बेरियर भी लगाया गया है. मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गयी है.
70 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा
प्रेसवार्ता को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
पुलिस द्वारा अब तक 12 सौ से अधिक लंबित वारंटों का निष्पादन किया गया है. चार हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.
जिनमें एक हजार लोगों से बंध पत्र भी भराए गये हैं. अब तक 70 अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. एसएसटी की 19 टीम सड़कों पर लगातार चेकिंग कर रही है.
नामांकन के लिए लगेंगे 25 हजार रुपये
डीएम श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में नामांकन के लिये सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को 25 हजार एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रत्याशी को 12500 रुपये का एनआर जमा करना होगा.
नामांकन के लिये प्रस्थापक सुपौल संसदीय क्षेत्र का होना चाहिए. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिये 01 एवं अन्य अभ्यर्थियों के लिये 10 प्रस्थापक की आवश्यकता है. जबकि अभ्यर्थी भारत में कहीं का भी निवासी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें