11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक की मौत मामले में प्राथमिकी

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय क्षेत्र स्थित थाना रोड के पतरघट्टी वार्ड नंबर 08 में संचालित नवप्रभात गुरुकुल कोचिंग सेंटर सह छात्रावास में हुई अगलगी की घटना में आठ वर्षीय मासूम छात्र के जलने से हुए मौत मामले में पुलिस द्वारा मृतक छात्र रविंद्र कुमार के चाचा रमेश मंडल के आवेदन पर कांड संख्या 72/19 दर्ज किया […]

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय क्षेत्र स्थित थाना रोड के पतरघट्टी वार्ड नंबर 08 में संचालित नवप्रभात गुरुकुल कोचिंग सेंटर सह छात्रावास में हुई अगलगी की घटना में आठ वर्षीय मासूम छात्र के जलने से हुए मौत मामले में पुलिस द्वारा मृतक छात्र रविंद्र कुमार के चाचा रमेश मंडल के आवेदन पर कांड संख्या 72/19 दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में मृतक छात्र के चाचा ने अपने भतीजे छात्र रविंद्र की मौत के लिये विद्यालय संचालक को पूरी तरह दोषी ठहराते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनके भतीजे का नामांकन पिछले साल कराया गया था. मृतक छात्र के पिता फिलहाल बाहर रह कर मजदूरी कर रहे हैं.
बताया है कि 15 मार्च की अहले सुबह किसी ने दूरभाष पर विद्यालय में आग लगने की सूचना दी. वहां पहुंचने पर देखा कि उनका भतीजा रविंद्र कुमार स्कूल परिसर में बुरी तरह जला हुआ था और लोग चारों तरफ से खड़े थे.
जब उन्होंने स्कूल संचालक का खोजबीन किया तो पता चला कि सभी उनके भतीजे के शव को छोड़ कर गायब हैं. आवेदन में कहा है कि वे 12 मार्च को अपने भतीजे को ले जाने के लिये आये थे. लेकिन विद्यालय संचालक छातापुर थाना क्षेत्र के कटही निवासी रविंद्र कुमार मेहता व त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के आनंद यादव ने रविंद्र कुमार ने छुट्टी देने से मना कर दिया.
एमडीएम व अन्य राशि की जांच जरूरी
वैसे बच्चे जो प्राइवेट शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं अथवा छात्रावास में रह कर पढ़ाई करते हैं, वैसे बच्चों को सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली लाभ जैसे छात्रवृत्ति, पोशाक आदि का लाभ उठा रहे हैं या नहीं, यह जांच का विषय है.
सवाल यह भी है कि यदि सैकड़ों की संख्या में इन निजी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन है तो उनकी हाजिरी बनती है कि नहीं और यदि बनती है तो उन बच्चों के सरकारी स्कूल में बन रहे हाजिरी के आधार पर एमडीएम की राशि का उठाव हो रहा है कि नहीं.
यह भी जांच का विषय है. यदि एमडीएम का हाजिरी के आधार पर उन बच्चों के नाम पर राशि का उठाव किया जाता है तो इसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिये. देखा जा रहा है कि मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत अनगिनत खुले प्राइवेट शिक्षण संस्थान जो एक बेहतर रोजगार बन चुका है.
छात्रावास में छात्र की मौत के बाद, खड़े हो रहे कई सवाल
त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित थाना रोड में अवस्थित नवप्रभात गुरुकुल 10 प्लस टू कोचिंग सेंटर सह छात्रावास में गुरुवार की रात्रि हुई भीषण अगलगी की घटना व छात्रावास में रह रहे छात्र की जिंदा जल कर हुए मौत ने प्राइवेट शिक्षण संस्थान की व्यवस्था व संचालन पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.
सवाल उठता है कि यदि इस प्राइवेट शिक्षण संस्थान में छात्रावास की व्यवस्था की गयी थी तो आपदा के लिये सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र क्यों नहीं लगाया गया था.
ऐसे सवाल उक्त प्राइवेट संस्थान व अनगिनत फैल चुके प्राइवेट कोचिंग सेंटर, निजी स्कूल व छात्रावास पर भी उठ रहे हैं कि मानक के अनुरूप इन संस्थानों को शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्वीकृति प्रदान की गयी है या नहीं. यदि मानक के अनुरूप प्रस्वीकृति प्रदान की गयी है तो कितने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की हुई है और यदि प्रस्वीकृति मिली है तो व्यवस्था मानक के अनुरूप है कि नहीं.
हाल के दिनों की घटना अभिभावकों को भी एक सीख दे गया है कि वे अपने बच्चों को अच्छी तालिम के लिये निजी विद्यालय व छात्रावास में नामांकन तो करवा रहे हैं. लेकिन वह संस्था मानक के अनुरूप है या नहीं, उसकी व्यवस्था क्या है, उसे जानने की जरूरत है. बहरहाल शिक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के लिये दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा के लिये बच्चों को दी गयी थी छुट्टी
हाल की घटना में यह बात सामने आयी कि घटना के दिन से पूर्व छात्रावास में रह रहे अधिकांश बच्चे को छुट्टी दे दी गयी थी. क्योंकि बच्चे जिस सरकारी विद्यालय में नामांकित हैं, उन्हें सरकारी स्कूलों में आयोजित परीक्षा में शामिल होना था. अब सवाल उठता है कि प्राइवेट शिक्षक संस्थान व छात्रावास में रह रहे बच्चे का नामांकन किसी न किसी सरकारी विद्यालय है. यदि सरकारी विद्यालय में उन बच्चों का नामांकन है तो बच्चे की सरकारी विद्यालयों में हाजिरी बनती है कि नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें