11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम बदल उड़ाया 15 हजार

छातापुर : सावधान, यदि आप अपने एटीएम कार्ड से राशि निकासी कर रहे हैं तो एटीएम के अंदर आसपास निगाहें जमा कर रखें. हो सकता है कि चोरी छुपे कोई शातिर आपका पासवर्ड नंबर देख रहा है. इतना ही नहीं किन्हीं कारणों से यदि राशि की निकासी नहीं हो पा रही है तो सहयोग के […]

छातापुर : सावधान, यदि आप अपने एटीएम कार्ड से राशि निकासी कर रहे हैं तो एटीएम के अंदर आसपास निगाहें जमा कर रखें. हो सकता है कि चोरी छुपे कोई शातिर आपका पासवर्ड नंबर देख रहा है.

इतना ही नहीं किन्हीं कारणों से यदि राशि की निकासी नहीं हो पा रही है तो सहयोग के लिए दूसरे के हाथों में अपना कार्ड नहीं दें. अन्यथा आपका यह फैसला आपके महंगा साबित हो सकता है. ठीक इसी प्रकार की घटना शनिवार को मुख्यालय बाजार में घटित हुई है.
एसबीआइ एटीएम कार्डधारी गिरधरपट्टी निवासी अब्दूल सकुर बस पड़ाव के समीप स्थित एसबीआइ के एटीएम में पहुंचे थे. जहां पूर्व से निगाहें जमाकर बैठे एक शातिर ने पहले तो छुपकर उसका पासवर्ड देख लिया.
फिर उसके बाद सहयोग करने के बहाने धोखे से उसका कार्ड बदल लिया. मौके से कार्डधारी के चले जाने के बाद शातिर ने आसानी से कार्ड का प्रयोग कर 15 हजार रुपये की निकासी कर ली और फरार हो गया.
हालांकि पीड़ित व्यक्ति कार्ड नकली ज्ञात होने के बाद भागकर एसबीआइ शाखा पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी और खाते में तत्काल लॉक लगा देने का अनुरोध किया. लेकिन शाखा द्वारा जबतक लॉक लगाया जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी.
शाखा द्वारा बताया गया कि अररिया जिलान्तर्गत फारबिसगंज गोढियारी वार्ड संख्या 19 निवासी दिलीप कुमार राय के खाता संख्या 33653833672 में राशि ट्रांसफर हुआ है. पीड़ित ने शनिवार को थाना में शांति समिति की बैठक में पहुंचकर मामले की लिखित जानकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को दी.
धोखाधड़ी करने वाले श्री राय पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें