जदिया : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी व प्रशिक्षण देने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी कर रहे दो युवक को त्रिवेणीगंज एसडीओ विनय कुमार सिंह ने गुरुवार को कोरियापट्टी पंचायत भवन से धड़ दबोचा. साथ ही इसकी सूचना जदिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमा यादव पुलिस बल के साथ पंचायत भवन परिसर पहुंचकर उक्त दोनों युवक को हिरासत में ले लिया. ठगी कर रहे युवक में एक की पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी रितेश कुमार तथा दूसरा शिवहर जिले के सज्जनपुर निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. हिरासत में लिए दोनों युवक ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के हरदोई में संचालित एमएस बीके सोसाइटी संस्था में अनुदेशक के पद पर कार्य कर रहा है. बताया जाता है सोसायटी की आड़ में दोनों युवक सुपौल के सीएस का फर्जी पत्र दिखाकर ठगी कर रहे थे.
मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा होने के कारण एसडीओ श्री सिंह ने इसकी जानकारी सीएस धनश्याम झा को दी. जानकारी मिलते ही सीएस ने थाना परिसर पहुंचे. साथ ही उक्त चिट्टी को सत्यापन के उपरांत फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी चिट्टी उनके कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है. इसमे रुपया लेकर प्रशिक्षण देने की बात कही गयी है. हिरासत में लिए गये दोनों युवक ने एसडीओ श्री सिंह को पूछताछ के दौरान बताया कि उनके टीम में कुल छह लोग है जो अलग -अलग जगहों पर कैंप चला रहे है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमा यादव ने बताया ठगी के शिकार युवकों को बुलाकर आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.