कहा, आवास सहायक के साथ समीक्षा बैठक कर साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करने को कहें
Advertisement
डीडीसी ने बीडीओ विवेक रंजन को दिया निर्देश
कहा, आवास सहायक के साथ समीक्षा बैठक कर साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करने को कहें नवहट्टा : प्रखंड कार्यालय स्थित कला भवन सभागार में डीडीसी राजेश सिंह ने शौचालय निर्माण एवं आवास योजना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका दीदी, स्वच्छताग्रही एवं आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक की. डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने […]
नवहट्टा : प्रखंड कार्यालय स्थित कला भवन सभागार में डीडीसी राजेश सिंह ने शौचालय निर्माण एवं आवास योजना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका दीदी, स्वच्छताग्रही एवं आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक की.
डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आवास सहायक द्वारा लाभुकों का शोषण किया जा रहा है और कार्य में लापरवाही हो रही है. आवास सहायक लाभुक से अवैध वसूली के चक्कर में आवास निर्माण को लटकाए हुए हैं. डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन को निर्देश देते हुए कहा कि आवास सहायक के साथ समीक्षा बैठक कर साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करने को कहें. मौके पर डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक को फटकार लगायी और उन्होंने कहा कि लाभुक के द्वारा शिकायत मिलने पर आवास योजना में अवैध वसूली और आवास निर्माण में लापरवाही की शिकायत मिलने पर हम स्पष्टीकरण नहीं पूछेंगे,
बल्कि वैसे चिह्नित आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भी भेजवा देंगे. इसलिए सभी आवास सहायक अपने कार्य में अपनी गतिविधि में एक
सप्ताह के भीतर सुधार लायें. हम प्रयास करेंगे कि प्रत्येक सप्ताह नवहट्टा प्रखंड में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लाभुक से आमने सामने बात करें. शिकायत मिलने पर चिन्हित आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करवा कर जेल भेजेंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रुति मिश्रा एवं आवास पर्यवेक्षक स्वच्छता ब्लॉक को ऑर्डिनेटर दिलीप कुमार, स्वच्छता ग्राही आशीष कुमार सिंह, रंजन, सरफराज, सोनू, रमेश, मो गुफराना प्रवीण सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement