13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से एक की मौत

आठ जख्मी, घटना के बाद ऑटो चालक फरार त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव स्थित जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप मंगलवार को एक ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति नीचे दब गया. जहां घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, वहीं आठ […]

आठ जख्मी, घटना के बाद ऑटो चालक फरार

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव स्थित जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप मंगलवार को एक ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति नीचे दब गया. जहां घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, वहीं आठ लोग जख्मी हो गये. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, सअनि भगवान ठाकुर सदल बल घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही घायलों को एंबुलेंस के सहारे अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया. जानकारी अनुसार मंगलवार को जदिया से त्रिवेणीगंज की ओर आ रही बिना नंबर की ऑटो पर 09 लोग सवार थे.
लक्ष्मीनियां गांव के समीप निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप तेज गति से साइड लेने के क्रम में पलट गयी. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. इस घटना में जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा वार्ड नंबर 14 निवासी चंदेश्वरी ऋषिदेव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं ऑटो सवार मृतक चंदेश्वरी की पत्नी पबिया देवी, मृतक की पुत्री मनीषा कुमारी, मृतक के पुत्र श्रवण कुमार सहित मुन्नी देवी, मुसो राम, अनमोल यादव, बीरेन मंडल, उमेश शर्मा जख्मी हो गया. सभी जख्मियों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. चिकित्सा के दौरान गंभीर रूप से जख्मी छातापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज वार्ड 14 निवासी उमेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
सूचना पाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक चंदेश्वरी ऋषिदेव के रोने व चीत्कार को देख अस्पताल परिसर में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. साथ ही अस्पताल में उपस्थित लोगों की भी मृतक के परिवार के सदस्यों के करूण क्रंदन से आंखें नम हो गयी. एक तरफ जहां पिता कमल ऋषिदेव रोते-रोते बेसुध पड़े थे. इधर मृतक चंदेश्वरी की मां समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. परिजन शव से लिपट कर विलाप कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को चंदेश्वरी ऋषिदेव अपने पत्नी, पुत्री, पुत्र व भतीजा सुबोध के साथ जदिया से आ रही ऑटो पर सवार होकर त्रिवेणीगंज बाजार आधारकार्ड बनवाने आ रहे थे.
लेकिन उसे क्या पता था कि परिवार के लोगों के साथ घर से निकलने के बाद वह परिवार से सदा के लिये संसार छोड़ कर विदा हो जायेगा. मृतक चंदेश्वरी ऋषिदेव जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा वार्ड नंबर 14 निवासी कमल ऋषिदेव के तीन पुत्रों में से दूसरा पुत्र था और दस दिन पूर्व ही वह दिल्ली से अपने घर आया था. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें