11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा की लिखित परीक्षा आठ केंद्रों पर, 4299 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को एक बैठक संपन्न हुई. डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रविवार को आयोजित होने वाले पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए समीक्षा की गयी. बैठक में अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार पुलिस अवर […]

सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को एक बैठक संपन्न हुई. डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रविवार को आयोजित होने वाले पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए समीक्षा की गयी. बैठक में अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग,

बिहार, पटना के पत्रांक 105, दिनांक 09 दिसंबर 2017, पत्रांक 140, दिनांक 15 दिसंबर 2017 एवं आयोग से प्राप्त अनुदेश पुस्तिका में अंकित मसले को विस्तारपूर्वक बताया गया. साथ ही स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डीएम श्री यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें बीएसएस कॉलेज, आरएसएम पब्लिक स्कूल, राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एसएनएस महिला कॉलेज, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीबी बालिका उवि अम्बेदकर चौक, हजारी उच्च मावि गौरवगढ़ एवं टीसी उच्च मावि चकला निर्मली शामिल है. उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी कुल संख्या 4299 है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सशस्त्र बल, महिला पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता टीम गठित कर प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला दंडाधिकारी एवं एसपी द्वारा उपरोक्त सभी संबंधितों को निर्देश गया है कि वे अपने-अपने कर्तव्य दायित्व का निष्टापूर्वक निर्वहन करेंगे. उक्त परीक्षा में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है

तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी गयी. परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी निर्देशित किया गया. परीक्षा केन्द्र पर चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था एवं खैरियत प्रतिवेदन के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा (मोबाइल नंबर -9473191346) को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं प्राचार्य/शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें