13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम का उल्लंघन करते वीक्षक धराया, एक मुन्ना भाई सहित एक छात्रा परीक्षा से निष्कासित

वीक्षक व परीक्षार्थियों से जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया थाना से सुपौल : जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल स्तर पर बनाये गये सभी केंद्रों पर शुक्रवार को आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दो पालियों में आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा में भारी संख्या में […]

वीक्षक व परीक्षार्थियों से जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया थाना से

सुपौल : जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल स्तर पर बनाये गये सभी केंद्रों पर शुक्रवार को आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दो पालियों में आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा में भारी संख्या में छात्र- छात्रा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस महाविद्यालय नया भवन परीक्षा केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने एक वीक्षक त्रिभुवन यादव के पास मोबाइल देख दंग रह गये. साथ ही उन्होंने वीक्षक श्री यादव को कहा कि इस दिशा में पूर्व में ही आदेश जारी किया गया था.
एसडीओ श्री सिद्दीकी ने परीक्षा समिति के नियम का उल्लंघन मानते हुए वीक्षक श्री यादव को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उक्त पाली में ही जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित बनाये गये पवित्र हृदय उच्च विद्यालय केंद्र पर एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. जबकि द्वितीय पाली में आयोजित उक्त विषय की परीक्षा में कदाचार के आरोप में जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस महाविद्यालय केंद्र से एक छात्रा परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इधर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सरकार की तरफ से कई आदेश जारी किये गये है. फिर भी कहीं-कहीं से कदाचार की घटना हो जा रही है. इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है. परीक्षा के उपरांत हिरासत में लिये गये वीक्षक सहित परीक्षार्थियों से जुर्माने की राशि वसूल कर थाना से मुक्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें